Friday, June 26, 2015

चरणचिह्न

एक विनम्र प्रयास - 
कवि श्री 'सुन्दरम् ' द्वारा सन १९५८ में  रचित गुजराती कविता 'चरणचिह्न' का भावानुवाद

रूप का मैं रसिक तो रहा पर तृषा मेरी अरूप के लिए
भज रहा मैं अविरत मूर्त है जो कभी मिले अमूर्त इसलिए
शब्दों को पुकार पुकार मैं नित्य ढूंढ रहा अशब्द ही
सदा चलता रहता मिल जाये कदा मुझे स्थिरता कहीं

रे आओ आओ मुझ पास ऐ उस पार के निवासी
धन्य हो वो एक पल बस तेरी मिल जाए हे प्रवासी
सिमटी रहे भले सकल तेरी कला, मेरी बस याचना
एक दृष्टि तेरी मुझ ओर हो जाए, यही है प्रार्थना

यह जीवन-मृत्यु की इस जग में बनी सुन्दर फुलवारी
यहाँ पुष्प और कंटक के द्वंद्व की नित्य अद्भुत यारी
यहाँ पृथ्वी पर देवों का अमृत घट कभी दिखा ना
ना ही यहाँ देखी कभी स्वर्गपुष्प की चिरंजीव माला

मैं तो रात रात भर तारे अगिनत देखता जागूँ
बस इस बेला में चरणचिह्न ही तेरे मैं मांगूँ 
(मूल कविता 'सुन्दरम्' के काव्यसंग्रह प्रियंका से)
-BhairaviParag


 

Thursday, June 11, 2015

कुछ पल साथ तेरे

मुस्कुरा उठेगी मेरे सामने एक रोज़
तेरी तस्वीर एक सितारा,
चाँद बन कर जगा हूँ...
कुछ पल साथ तेरे बीता पाऊं यारा,
हर दुआ में यही मैं मांगने लगा हूँ

तुझ से फिर मिलने की चाह दिल में है ऐसे
धड़कन के साथ ज़िन्दगी जुड़ी जैसे
हर साँस ऐसी, तेरी खुश्बू से महके
उस एक झलक के सहारे जीने लगा हूँ...
कुछ पल साथ तेरे...

बस एक बार मिल लो, फिर चाहे खो जाना
एक नज़र देख लोगे, संजो लूंगा खज़ाना
गर हाथ मेरा एक पल तुम थाम लोगे
जन्नत के बदले नसीब ऐसा चाहने लगा हूँ...
 कुछ पल साथ तेरे...

उस एक पल में मैं सारी उम्र जी लूँगा
हर गम से नज़ाद पाने तरकीब सीख लूँगा
रूह मेरी जिन आँखों में देखी है मैंने
उन से आँखे मिलाने तरसने लगा हूँ... 
कुछ पल साथ तेरे...

एक आवाज़ दे दो, या इस राह गुज़रो
या फिर भीड़ में ही सुकून बन के संवरो
थकने लगी आँखें, न होतीं अब नम ये
खुली पलकों से सपने मैं देखने लगा हूँ
हर चेहरे में अब तुम्हें ढूँढने लगा हूँ...

कुछ पल साथ तेरे बीता पाऊं यारा
हर दुआ में यही मैं मांगने लगा हूँ। 
 -BhairaviParag

Monday, June 08, 2015

It's beautiful, feeling blue

Every experience adds meaning to our life,though we may not realize it then. The beauty lies in discovering it. Feeling Blue then turns to feeling the depth that sensitivity brings, once the pain melts away


It's beautiful, feeling the sky


of vast understanding
of infinite possibilities, yes, to fly

of wet heavy raindrops
blending with a ray of light
that splits to reveal a bow
its glorious colours true

of hiding million stars
in the light of the day
of letting them shine
only when it's dark

It's beautiful, felling blue, 
like the sky

It's beautiful, feeling the ocean


of deep meanings,
of million waves, yes, even turbulent

of nestling many islands
lush green with sweetest water
where to play in the sands
and basking in sun new

of hiding million pearls
in the closed oyster shells
of letting them reveal
themselves to true seeker

It's beautiful, feeling blue,
like the ocean 

It's beautiful, feeling The Blue

 

when the mind is in the refuge 
of the melodious flute 
of the sunny robes
of feather light many-hued
with heart soft as butter.
Yes, It's beautiful then,
feeling, even blue.
 - BhairaviParag